Investment For Housewife – Housewife यहां करें हर महीने इन्वेस्ट, कुछ साल में तैयार हो जाएगा लाखों का अमाउंट

Investment For Housewife – भारत हाउसवाइफ के पास निश्चित आमदनी का जरिया नहीं होता इसलिए ज्यादातर वह बहुत बड़ी रकम निवेश नहीं कर पाती, लेकिन अगर महिलाएं थोड़ी रकम भी हर महीने निवेश करें तो कुछ सालों में लाखों की रकम आसानी से जोड़ सकती हैं, ऐसी कई स्कीम है जिसमें सिर्फ ₹500 या 1000 से भी निवेश शुरू किया जा सकता है जरूरी यह नहीं कि निवेश की जाने वाली रकम कितनी है, जरूरी यह है कि आप निवेश को लेकर कितनी अनुशासित हैं यहां जानिए ऐसी कुछ स्कीम जो हाउस वाइफ के लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकती हैं सिर्फ ₹1000 महीने के निवेश से भी वह कुछ सालों में अच्छा खासा अमाउंट जमा कर सकती हैं.

Investment For Housewife

SIP

पहला तरीका है SIP, इसकी जगह में चित फंड में पैसा लगाया जाता है आप जितने लंबे समय के लिए इसमें निवेश करेंगे, एसआईपी मैं उतना ही ज्यादा आप फायदा ले पाएंगे. एसआईपी में औसतन 12 फ़ीसदी तक ब्याज मिल जाता है मान लीजिए कि आपने ₹1000 इसमें लगातार इन्वेस्ट कर रही है, तो 15 सालों में यहां आप ₹180000 निवेश करेंगी लेकिन आपको 12 फ़ीसदी के हिसाब से ₹324576 ब्याज के मिलेंगे. इस तरह 15 सालों में आपको 504506 रुपए मिल जाएंगे.

 

PPF 

अब बात करते हैं हम पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड के बारे में, यह कैसी स्कीम है जिसमें कोई भी निवेश कर सकता है, यह ऐसी स्कीम है जिसमें कोई भी निवेश कर सकता है पीपीएस में कम से कम ₹500 और अधिक से अधिक 1.5 . लाख रुपए तक आप जमा कर सकते हैं. मौजूदा समय में इस पर 7.1 तिथि के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. पीपीएस में आपको लगातार 15 सालों तक निवेश करना होता है । इसके बाद आपको रकम समेत ब्याज मिल जाता है. अगर आप इस में 1000 पर मानसिक रूप से 15 साल तक जमा करती हैं तो 1 साल में ₹12000 जमा होंगे और 15 सालों में ₹180000 जमा होंगे इस पर ₹145457 आपको ब्याज के तौर पर मिलेंगे और कुल ₹325457 मिलेंगे.

RD 

अगर आप लंबे समय तक का इंतजार नहीं कर सकती हैं तो हमेशा से निवेश के लिए एक पसंदीदा विकल्पों में से एक रहा है । आप पोस्ट ऑफिस में कम से कम 5 साल की आरडी करवाएं इस पर 6.5 के हिसाब से आपको ब्याज मिलेगा । 1000 के हिसाब से आप 5 साल में ₹60000 निवेश करेंगे और आपको मिलिट्री पर 70989 रुपए मिलेंगे । आप चाहे तो इनको निकाल सकती हैं या इनकी आईडी भी करवा सकती हैं ।