Types of Loan: एक जमाना था जब लोग लोन लेने से बचना चाहते थे, लेकिन आज जमाना बिल्कुल बदल चुका है आज के जमाने पर लोग हर छोटे बड़े काम के लिए लोन सर्च करते रहते हैं जैसे घर सोना से लेकर लोग मोबाइल भी लोन पर ले रहे हैं जिसकी एक EMI फिक्स कर दी जाती है और उसे आप को हर महीने भरना पड़ता है।
लेकिन इन सबके बीच आपका यह जानना जरूरी है कि किस विभाग के लोन पर कितना प्रतिशत ब्याज आपको देना पड़ता है जब यह पता होगा तो आपको यह सुनिश्चित करने में आसानी होगी कि आपको इस विभाग से लोन लेना चाहिए या नहीं अगर चाहिए भी तो इतना ज्यादा पे करने के बाद भी आप लोन ले सकते हैं ।
तो चलिए जानते हैं यहां से कि किस विभाग के लोन में कितना प्रतिशत ब्याज आपको देना पड़ता है इसे आप सही से पढ़ ले समझ ले ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो।
होम लोन (Home Loan)
आज से नहीं हमेशा से हर इंसान का एक सपना रहा है कि उसका खुद का घर हो उसे किराए पर रहने ना पड़े, या उसके पास इतना बड़ा घर हो कि उसका पूरा परिवार आराम से रह सके, होम लोन लेना द्वारा घर खरीदने या फिर उसको बनाने के लिए लिया जाता है ।
होम लोन की ब्याज दरें 7% प्रति वर्ष से 7.5% प्रति वर्ष के बीच शुरू होती है । लोन को आप समान मासिक किस्त (EMI) के रूप में चुका सकते हैं, ऋण से मूल्य अनुपात आमतौर पर 80% होता है, इसका मतलब है उधर करता संपत्ति के मूल्य का 80% तक ही ऋण प्राप्त कर सकता है और 20% उसको अपने जेब से अदा करना होता है.
गोल्ड लोन (Gold Loan)
गोल्ड लोन बैलून होता है जिसमें आप किसी एजेंसी या किसी व्यक्ति के पास अपना गोल्ड ऋण (Gold Loan) के रूप में रखते हैं और मैं आपको रुपए देता है जिन रुपयों को आप किस्तों के रूप में झुकाते हैं, गोल्ड लोन की ब्याज दर 7.50 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होती है । गोल्ड लोन पर LTV 90% तक जा सकता है|
वाहन लोन (Vehicle Loan)
यह लोन वाहन को खरीदने के लिए होते हैं, वाहनों में पैसेंजर और कमर्शियल वाहन दोनों के साथ साथ दो पहिया चार पहिया और भारी वाहन भी शामिल हो सकते हैं । वाहन आप स्वयं के इस्तेमाल के उद्देश्य या फिर कमाने के उद्देश्य दोनों के लिए लोन ले सकते हैं|
वाहन लोन पर ब्याज दर 7 फ़ीसदी प्रतिवर्ष से 7 पॉइंट 7.5% प्रति वर्ष के बीच कहीं से भी शुरू हो सकती है| LTV वान के प्रकार पर निर्भर करता है| कुछ वाहन ऋण के लिए, बैंक वाहन के मूल्य के 100% तक का ऋण भी दे सकता है|
संपत्ति का लोन
यह एक प्रकार का मॉर्टगेज लोन है, जिसके द्वारा उधार करता अपनी संपत्ति को जन्मदाता के पास गिरवी रखकर धन प्राप्त कर सकता है, संपत्ति के इमेज में लोन आवासीय और व्यवसायिक दोनों तरह के संपत्ति पर दिया जा सकता है|
इस लोन में LTV 65 फ़ीसदी से 70 फ़ीसदी के बीच कहीं पर भी हो सकता है| यहां ब्याज दर 8% प्रतिवर्ष से शुरू होती है|
एफडी (FD) पर लोन
बैंक और वित्तीय संस्थान लेनदार ओ को एफडी के बदले लोन देते हैं, उधार करता एफडी मूल्य के 60 फ़ीसदी से 75 फ़ीसदी एफडी पर लोन के रूप में प्राप्त कर सकता है| एफडी राशि और कार्यकाल के आधार पर 5 फ़ीसदी 7.5 फ़ीसदी प्रतिवर्ष के बीच होता है|
बीमा पर लोन
बहुत कम लोग ऐसा जानते हैं कि बीमा के बदले भी आप ऋण ले सकते हैं, यह काफी सुरक्षित ऋणों में से एक है, बहुत से लोगों के पास जीवन बीमा पॉलिसी होती है लेकिन चाय भी उनको यह पता होता है कि पॉलिसी सुरक्षा के रूप में कार्य करती है, जिसके बदले आप उधार पैसे ले सकते हैं.
इसमें ब्याज दर 10% प्रति वर्ष से 12% प्रति वर्ष के बीच कहीं से भी शुरू हो सकती है.
कार्यशील पूंजी लोन
कार्यशील पूंजी लोन व्यापारियों को उनकी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थान द्वारा दिए जाते हैं| यह लोन कैस्ट्रेट के रूप में भी जाना जाता है यहां की राशि का लाभ उठाया जा सकता है जोलंदा रोजेदारों और स्टॉक पर निर्भर करता है जो व्यवसाय के लिए कार्यशील पूंजी का गठन करता है| कार्यशील पूंजी पर ब्याज 12 प्रति वर्ष से शुरू हो सकता है|
पर्सनल लोन
पर्सनल लोन भारत में सबसे ज्यादा लिए जाने वाला लोन है, पर्सनल लोन बैंक को या वित्तीय संस्थानों द्वारा बिना किसी सिक्योरिटी के दिया जाने वाला लोन है| उधार करता लोन से मिली हुई राशि को किसी भी रूप में संभाल कर सकता है| इस लोन की ब्याज दर 8 फ़ीसदी प्रति वर्ष से लेकर 10 फ़ीसदी प्रतिवर्ष से हो सकती है, कुछ बैंक 14 परसेंट तक ब्याज जोड़ते हैं.
लघु अवधि के व्यापार लोन
कारोबार में अनिश्चितता कभी भी आ सकती है यदि किसी व्यापार को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है तो वह लघु अवधि के लिए व्यवसाय ऋण के लिए जा सकता है| आपातकालीन व्यापार ऋण के लिए ब्याज दरें 1 फ़ीसदी से 1.5 फ़ीसदी प्रति माह के बीच कहीं भी हो सकती है.
शिक्षा लोन
कोई भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करना चाहता है तो उसे लाखों रुपए खर्च करने होंगे, ऐसे मामलों में एजुकेशन लोरिक सहायता प्रदान करता है शिक्षा ऋण पर ब्याज दर 8.85% प्रति वर्ष से शुरू हो सकती है शिक्षा ऋण की अदायगी आमतौर पर शिक्षा पूरी होने के 12 महीने बाद शुरू होती है|